कांकेर में मुठभेड़, बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को किया ढेर

Kanker Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में मुठभेड़ जारी है। खबर है कि इस मुठभेड़ में बस्तर फाइटर का आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गया। घटना स्थल से एक वर्दीधारी नक्‍सली का शव बरामद हुआ है। उसके पास से एके-47 हथियार बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार कांकेर के अति नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र छोटेबेठियां थाना क्षेत्र के हिदुर के जंगलों में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। वहीं अभी भी रूक—रूक कर फायरिंग हो रही है। एसपी आइके एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया कि जवानों की एक टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान जंगल में मुठभेड़ हो गया।

इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद मुठभेड़ की जानकारी पुलिस देगी। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button