Advertisement Here

आप भी गूगल से कॅस्टमर केयर का नंबर निकालते हो तो यह खबर पढ़ें… खाते से पार हो गया 97 हजार पार

सोनगंगा कॉलोनी निवासी के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका चेक कैंसिल हो गया है। इस पर महिला ने गूगल से बैंक का कॅस्टमर केयर नंबर निकाला। नंबर पर कॉल करने के बाद झांसे में आकर उसने साइबर ठग को ओटीपी शेयर कर दिया। महिला के खाते से कई किस्तों में 97 हजार से अधिक निकाल लिए गए। शिकायत पर सरकंडा पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार सोनगंगा कॉलोनी निवासी ममता पति सुरेश मिश्रा ने सरकंडा थाने में आनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। ममता ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा हुआ था कि उनका चेक कैंसिल हो गया है। मैसेज समझ में न आने पर उसने बैंक का कॅस्टमर केयर नम्बर गूगल से निकाला।

उस नंबर पर बात करने पर साइबर ठग ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उसने लॉगिन के नाम पर महिला से मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को प्राप्त कर कई किस्तों में 97 हजार 523 रुपए निकाल लिए। अकाउंट से रुपए निकलने की जानकारी लगते ही ममता ने साइबर ठग से बात की। झांसे में आई महिला साइबर ठग के बताए अनुसार बार-बार ओटीपी शेयर करती रही । प्रोसेस पूरा होने के बाद भी जब रुपए अकाउंट में नहीं पहुंचे तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस पर सरकंडा थाने पहुंच कर घटना की शिकायत की। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button