एक्ट्रेस यामी गौतम बोली- अपने मूल्यों से समझौता न करें, अपनी सच्चाई पर भरोसा रखें
महिलाओं के लिए प्रोफेशनल और फैमिली लाइफ के बीच संतुलन बनाना एक खूबसूरत, लेकिन चुनौतीपूर्ण सफर है। समय का प्रबंधन बड़ी चुनौती है। एक मां, बेटी, पत्नी और कामकाजी के रूप में हर रोल निभाना अपने आप में संतुलन की कला है। मां बनने के बाद मेरा यह अनुभव और गहरा हुआ है। एक मां को भगवान हर परिस्थिति को संभालने की ताकत देते हैं। बस महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मां बनने के बाद भी महिलाएं अपनी वर्कलाइफ में लौट सकती हैं। उन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए।
मेरी मां ने मुझसे हमेशा कहा कि तुहारे बच्चे तुहारी मेहनत और संघर्ष को समझेंगे। यह बात मेरे दिल को छू गई और हर मां को यह बात समझनी चाहिए कि आपकी लगन आपके बच्चों के व्यक्तित्व में झलकेगी। महिलाओं को अपनी प्रोफेशनल और फैमिली लाइफ दोनों का आनंद लेना चाहिए। बिना यह सोचे कि वे किसी एक को लेकर सही या गलत हैं। क्योंकि यह मानसिक स्वास्थ्य को बेहद प्रभावित करता है।
सपोर्ट सिस्टम बनें महिलाओं को बाधाओं का सामना हर क्षेत्र में करना पड़ता है, लेकिन बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। हमें एक-दूसरे को प्रोत्साहित करना होगा और एक सपोर्ट सिस्टम बनाना होगा। बदलाव धीरे-धीरे आएगा। मिलकर काम करेंगे, तो यह बदलाव स्थायी और प्रभावी होगा।