Advertisement Here

अमीरों की लिस्ट में Adani एक दिन में 4 पायदान चढ़े, अंबानी से बस अब इतना अंतर

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में बीते सप्ताह से ही जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है और पांच राज्यों में चुनावी नतीजे आने के बाद आए शेयर बाजार में उछाल के बीच Adani Stocks भी रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं. शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है और इसके चलते दुनिया के टॉप अरबपतियों (Worlds Top Billionaires) की लिस्ट में उनका कद भी बढ़ा है. बीते शुक्रवार तक गौतम अडानी इस लिस्ट में 20वें पायदान पर थे, लेकिन सोमवार को शेयरों के धमाल के बाद वे एक दम से चार पायदान ऊपर पहुंच गए हैं।

दुनिया के 16वें सबसे अमीर बने अडानी
गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) की बात करें, तो बीते 6 कारोबारी दिनों में इसमें 50,000 करोड़ रुपये का जोरदार इजाफा हुआ है. खास बात ये है कि सोमवार को Share Market में लिस्टेड गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के बाद उनकी नेटवर्थ में एकदम से 4.41 अरब डॉलर या करीब 3,677 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इसके बाद गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Wealth) बढ़कर 70.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और इस आंकड़े के साथ वे 20वें पायदान से सीधा उछलकर अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.

अडानी के शेयरों में क्यों आ रहा उछाल?
यहां इस पर भी बात करना जरूरी है कि आखिर गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में इतना तेज उछाल क्यों आ रहा है? इसके पीछे वैसे तो कई वजह हैं, लेकिन प्रमुख कारणों का जिक्र करें, तो बीते सुप्रीम कोर्ट ने Adani-Hindenburg मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था और कहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का पूरी तरह से सच नहीं माना जा सकता.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button