आखिर CM बघेल ने BJP के घोषणा पत्र पर ऐसा क्यों कहा कि बनारस में किसान रो रहे हैं
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के घोषणा पत्र को जुमला पत्र बनाया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि बीजेपी की मोदी सरकार लगातार धान खरीदने का दावा छत्तीसगढ़ में कर रही है। अगर ऐसा है तो बनारस का किसान क्यों रोता है सरकार, वहां क्यों नहीं धान की खरीदी हो रही है।
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी हर चुनाव में वादे करती है. लेकिन उसको पूरा नहीं करती है. उन्होंने दावा किया कि हमने जो भी वादा किया है, उसे निभाया है। ओडिशा के राज्यपाल को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास का विमान और हेलीकॉप्टर कौन बुक करा रहा है। इस बात की निर्वाचन आयोग को जांच करनी चाहिए।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास झारखंड के मूल निवासी हैं और साहू समाज से आते हैं। वे वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल हैं। भाजपा ने उन्हें साहू समाज को रिझाने में लगा दिया है। कैथोलिक ने कार्यक्रम भी जारी किया है।इधर सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा ने ट्वीट किया कि संवैधानिक बौद्ध मत का सिद्धांत कैसे करना है यह कोई भाजपा से सीखे।
छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है। बीजेपी को चुनाव का सिरा समझ में नहीं आ रहा है तो राज्यपाल को ही चुनाव प्रचार में लगा दिया। गवर्नर रघुवर प्रसाद बाकायदा घूम-घूमकर नागरिक अभिनंदन करवा रहे हैं। शहर-शहर अंतर्राष्ट्रीय बैठकें ले रहे हैं। बैठकों में चर्चा भी हो रही है। निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने अपनी याचिका भी दायर की है।