बड़ा कदम: तुर्किए-अजरबैजान का हुक्का पानी बंद करेंगे सब कारोबारी

नई दिल्ली. पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों तुर्किए और अजरबैजान को शुक्रवार को एक और तगड़ा कारोबारी झटका लगा। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआइटी) ने दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में सर्वसम्मति से फैसला किया कि भारत का व्यापारिक समुदाय तुर्किए और अजरबैजान के साथ सभी कारोबारी संबंधों का पूरी तरह बहिष्कार करेगा। सम्मेलन में शामिल देशभर के 125 से ज्यादा शीर्ष कारोबारी प्रतिनिधियों ने भारतीय फिल्म उद्योग से भी तुर्किए और अजरबैजान में किसी फिल्म की शूटिंग न करने की अपील की। चेतावनी दी गई कि अगर वहां कोई फिल्म शूट की जाती है तो व्यापार क्षेत्र और आम जनता की ओर से उन फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा।

सम्मेलन में फैसला किया गया कि व्यापार, उद्योग मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें इन देशों के साथ सभी व्यावसायिक संबंधों की समीक्षा की मांग की जाएगी। सम्मेलन में 24 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीएआइटी के महासचिव और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि तुर्किए और अजरबैजान, जिन्हें भारत की सद्भावना, सहायता और रणनीतिक समर्थन से लाभ मिला, अब पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, जो आतंकवाद का समर्थन करने के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। उनका रुख भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर हमला है। सम्मेलन में यह भी कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तुर्किए की बार-बार भारत विरोधी टिप्पणियां, अजरबैजान का तुर्किए के साथ गठबंधन और पाकिस्तान का सार्वजनिक समर्थन भारत के प्रति अनादर दर्शाता है।

सीएआईटी के फैसले

तुर्किए और अजरबैजान के उत्पादों का देशव्यापी बहिष्कार।

भारत के व्यापारी दोनों देशों से आयात-निर्यात बंद करेंगे।

कॉरपोरेट हाउस इन देशों में उत्पादों के प्रमोशन की शूटिंग नहीं करेंगे।

भारतीय निर्यातकों, आयातकों को इन देशों की कंपनियों के साथ व्यावसायिक साझेदारी से रोका जाएगा। यात्रा और पर्यटन योजनाओं का बहिष्कार।

टर्किश कंपनी के हाथ से फिसले 2 और एयरपोर्ट

केंद्र सरकार द्वारा तुर्किए मुख्यालय वाली एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के बाद कंपनी के हाथ से कई एयरपोर्ट का संचालन छीन लिया गया है। दिल्ली के बाद अब अदानी समूह की ओर से संचालित मुंबई व अहमदाबाद हवाई अड्डों ने भी सेलेबी के साथ ग्राउंड हैंडलिंग समझौतों को खत्म कर दिया है। दोनों हवाई अड्डों ने कंपनी को तुरंत सभी सुविधाओं को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है, ताकि एयरपोर्ट पर संचालन में रुकावट न आए।

सेलेबी की सफाई

सेलेबी ने सफाई देते हुए कहा कि वह भारतीय उद्यम है, जिसे भारतीय पेशेवर ही संचालित और प्रबंधित करते हैं। यह किसी भी मानक से तुर्किए संगठन नहीं है। हालांकि सरकार ने साफ कर दिया कि भारत में काम करने वाली सेलेबी की शाखा की जड़ पूरी तरह तुर्किए में है। राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को देखते हुए उसका पंजीकरण रद्द करना जरूरी है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button