गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान, चुनावी सभा में प्रियंका गांधी दी वादा पूरी करने की गारंटी

रायपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर खैरागढ़ पहुंची है। यहां जालबांधा में आयोजित आम सभा में शामिल हुई। प्रियंका गांधी ने प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। इनमें महिलाओं के लिए “महतारी न्याय योजना” के तहत प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बिजली बिल माफ समेत अन्य चुनावी घोषणाएं की हैं।

नामांकन के बाद सीएम बघेल पहुंचे आमसभा में

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन भरा। उनके साथ अरुण वोरा, ताम्रध्वज साहू, देवेंद्र यादव समेत अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इसके बाद सीएम समेत अन्य कांग्रेसी नेता जालबांधा पहुंचे। आमसभा में सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस इस बार 75 से ज्यादा सीट जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएगी।

जालबांधा के बाद बिलासपुर में करेंगी चुनावी सभा

जालबांधा के बाद बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद प्रियंका शाम 5 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर थीं।

कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं
हमारी गारंटी: महतारी न्याय योजना, फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की माताओं एवं बहनों के लिए “महतारी न्याय योजना” लागू कर प्रति सिलेंडर के रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा किए जायेंगे।

हमारी गारंटी: फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बिजली बिल नहीं आएगा।
200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली मिलेगी।

हमारी गारंटी: फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएँगे

हमारी गारंटी: फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे।

हमारी गारंटी: राज्य के सभी 6,000(लगभग) शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमशः अपग्रेड करेंगे

हमारी गारंटी: छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएँगे।

हमारी गारंटी: राज्य के परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफी की जाएगी।

हमारी गारंटी: सरकार बनते ही राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button