कांग्रेस के एक और नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- हार से मन दुखी था इसलिए…

आज अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है..

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैंं। एक ओर जहां बगावती सूर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस्तीफे का भी दौर चल रहा है। आज अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है।

चुन्नीलाल साहू ने अपना इस्तीफा पत्र पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा है। चुन्नी लाल ने पार्टी से इस्तीफा देने की वजह कांग्रेस की हार से दुखी होना बताया है। बता दें कि बीते सप्ताह रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी रहे, महंत रामसुंदर दास ने अपना इस्तीफा दिया है। महंत ने इस्तीफे की वजह हार बताया है।

उल्लेखनी है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाया है। वहीं इस हार से कांग्रेस उबर नहीं पा रही है, जिसके बाद इस्तीफे का दौर चल रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button