Gold Loan: सोना है सोणा…कीमत बढ़ी तो गोल्ड लोन लेने वाले भी बढ़े, आप भी उठाए फायदें

नई दिल्ली. लोग अब बैकों से लोन लेने के लिए सोना गिरवी रखने से नहीं कतरा रहे हैं। वित्त वर्ष के पहले सात माह में बैंकों द्वारा सोने के बदले दिए लोन में 50.4% की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरे पर्सनल लोन सेगमेंट में क्रेडिट सिंगल डिजिट में ही बढ़ा है।

यह भी बदलाव

सात माह में होम लोन 5.6 फीसदी बढ़कर 28.7 लाख करोड़ रुपए हो गया। सबसे अधिक बढ़ोतरी क्रेडिट कार्ड बकाए में हुई। यह सात माह में 9.2 फीसदी बढ़कर 2.81 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। हालांकि, असुरक्षित ऋणों सहित अन्य व्यक्तिगत ऋणों में वृद्धि सिर्फ 3.3 फीसदी रही। इस दौरान बैंक क्रेडिट 4.9% बढ़कर 172.4 लाख करोड़ हो गया।

0.7% घटकर 1.50 लाख करोड़ रुपए रह गया एनबीएफसी का बैंक लोन (7 माह में)

1,02,562 करोड़ रुपए था मार्च, 2024 तक

56% की बढ़ोतरी हुई सालाना आधार पर

2गैर बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (एनबीएफसी) में बदलाव।

3लोग देने लगे हैं सुरक्षित ऋणों को प्राथमिकता।

1सोने की कीमतों में बढ़ोतरी (पुराने ऋणों को चुकाने और अधिक नए ऋण प्राप्त करने का अवसर)।

(आरबीआई की ओर से जारी बैंक क्रेडिट सेक्टोरल डिप्लॉयमेंट के आंकड़े)

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button