Advertisement Here

चुनाव के बाद संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है? आरंग Mob lynching पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में सामने आए मॉब लिंचिंग मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में हुए मुसलमानों के साथ हुए खूनी वारदात को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है।

ओवैसी ने लिखा कि चुनाव के नतीजों के बाद मुल्क के कई हिस्सों में मुसलमानों पर हमलों के वाक़ि’आत बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 2 मौलानाओं का क़त्ल कर दिया गया, अकबरनगर में मुसलमानों के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया, छत्तीसगढ़ में दो मुसलमानों को Lynch कर दिया गया। क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है?

यह है पूरा मामला

आरंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मवेशी तस्करी के शक में एक संगठन के युवकों ने ट्रक चालक और उसमें सवार युवकों की जमकर पिटाई की। इससे दो युवकों की मौत हो गई। तीसरा युवक भी बुरी तरह घायल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि मॉबलिंचिंग की आशंका भी जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक रात करीब 2 बजे महासमुंद की ओर से ट्रक सीजी 07 सीजी 3929 रायपुर की ओर आ रही था। ट्रक में मवेशी होने के शक में नदी मोड़ के पास एक संगठन विशेष के 15-20 युवकों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक नहीं रूका, तो उसका पीछा करने लगे। जैसे ही ट्रक महानदी पुल के ऊपर पहुंचा। युवकों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक के पहिए के आगे लोहे की कीलें गिरा दीं।

इससे ट्रक के पहिए पंचर हो गए। हड़बड़ाकर ट्रक ड्राइवर ने पुल के ऊपर ही गाड़ी रोक दिया। ट्रक में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर निवासी चांद, गुड्डू और सद्दाम सवार थे। पुल के ऊपर ट्रक के रुकते ही संगठन विशेष के युवकों ने तीनों से मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। इससे चांद और गुड्डू की मौत हो गई। सद्दाम भी बुरी तरह घायल हो गया। वह बेसुध पड़ा मिला। जिसका इलाज जारी है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button