Advertisement Here

बीमारी से जूझ रही बैडमिंटन खिलाड़ी साइन जल्द लेंगी संन्यास, अब खेल पाना मुश्किल

नई दिल्ली. अनुभवी भारतीय महिला शटलर और पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने कहा कि वह लंबे समय से गठिया (ऑर्थराइटिस) की चोट से जूझ रही हैं और अब यह और ज्यादा बढ़ गई है। इस कारण वह इस साल के अंत तक बैडमिंटन से संन्यास लेने के बारे में सोच रही हैं।

2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय शूटर गगन नारंग से एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए साइना ने अपने संन्यास पर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि घुटने की समस्या बढ़ जाने के कारण उनके लिए लगातार प्रशिक्षण करना मुश्किल हो गया है।

दो ओलंपिक में नहीं खेल पाने का मलाल

अपना अंतिम टूर्नामेंट एक साल से अधिक समय पहले सिंगापुर ओपन में खेलने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता साइन ने कहा, ओलंपिक खेलना बचपन का सपना था। लेकिन लगातार दो ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाना दुखद रहा है।

अब आठ-नौ घंटे की ट्रेनिंग करना मुश्किल

साइना ने कहा, मेरा घुटना अच्छा नहीं है और कार्टिलेज खराब स्थिति में पहुंच गया है। आठ-नौ घंटे तक मेहनत करना बहुत मुश्किल है। ऐसी स्थिति में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को कैसे चुनौती दूंगी। मुझे कही ना कही इसे स्वीकार करना होगा और अपने संन्यास के बारे में सोचना होगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button