Advertisement Here

Budget 2024: 3 करोड़ महिलाएं बनेगी लखपति, आशा वर्कर और आंगनबाडी कार्यकर्ता बनेगी आयुष्मान

आशा वर्कर को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा और 3 करोड़ महिला बनेंगी लखपति दीदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का यह छठवां और अंतरिम बजट था इसलिए इस बजट में कोई नई योजना का जिक्र नहीं है, बल्कि पांच सालों में शुरू की गई योजना जिससे लोगों को लाभ हुआ है उसे वित्त मंत्री ने बताया है। यह जरूर है कि इस बजट में महिलाओं को ही मुख्य भूमिका में रखा गया है। तो आप भी जानिए कि महिलाओं के लिए क्या है इस बजट के मायने………


सभी आशा कर्मी बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा।
सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी।
2 करोड़ नए घर प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाए जाएंगे।
लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी
ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी।
डिफेंस खर्च के लिए 6.2 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह पिछले साल से केवल ₹0.27 लाख करोड़ यानी 3.4% ज्यादा है।

यह है सूर्योदय योजना
अंतरिम बजट में घोषणा हुई कि सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री दी जाएगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्योदय योजना लॉन्च की।

अगर हर महीने बिजली का बिल 2,500 से 3,000 रुपए आता है तो यह घटकर 8 रुपए प्रतिदिन यानी 240 रुपए महीना हो सकता है। इसके लिए आपको घर पर 3Kw का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाना होगा।

उन घरों में पैदा होने वाली सोलर एनर्जी सीधे उस घर को मिलने की बजाय पहले सप्लाई ग्रिड में जाएगी। इस तरह सोलर रूफ टप वाला हर घर न केवल उपभोक्ता होगा बल्कि इलेक्ट्रिसिटी भी जेनरेट करेगा। ऐसे हर एक घर को प्रति महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।

अगर उस घर से 300 यूनिट ज्यादा बिजली पैदा हो रही है, तो वह डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को बिजली बेच सकेगा। इस तरह मुफ्त बिजली और बिजली बेचकर ऐसे हर परिवार को सलाना 15-18 हजार बचेंगे।

सरकार का कहना है कि सोलर प्लांट्स की बिक्री, इंस्टॉल करने और मेंटेंनेंस से भारी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

25 जून 2015 को शुरू प्रधानमंत्री आवास योजना
  केंद्र सरकार की इस योजना के तहत आवास दिया जाता है इस योजना का फायदा शायरी और ग्रामीण दोनों ले सकते हैं

 15 जुलाई 2015 को शुरू पीएम कौशल विकास इस योजना
  बेरोजगार युवाओं को कौशल यानी स्किल की ट्रेनिंग दी जाती है इसमें सरकार 1.5 लख रुपए तक लोन देती है

15 जुलाई 2015 को शुरू हर घर हर घर नल योजना
देश के हर घर को पाइप जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना है इसका मकसद 2030 में साफ पानी को घर-घर पहुंचना है सरकारी दावा है कि लक्ष्य इस साल यानी 2024 में हासिल हो जाएगा।

  1 मई 2016 को शुरू पीएम उज्जवला योजना
इस योजना में गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराना है साथ ही कनेक्शन लेने पर ₹1600 की आर्थिक सहायता भी मिलती है

 आयुष्मान भारत योजना यह योजना 23 सितंबर 2018 को लांच हुई
 इस योजना में जो एलिजिबल परिवार है उनको आयुष्मान गोल्ड कार्ड दिया जाता है इस कार्ड को दिखाकर व्यक्ति सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज कर सकता है

 गरीब कल्याण अन्न योजना 26 मार्च 2020 को लागू हुई थी
इसमें 80 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 5 किलो पसंदीदा दाल मुफ्त मिलती है

 पीएम विश्वकर्म योजना 17 सितंबर 2023 को लांच हुई
अगर कोई कारीगर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह कम ब्याज से इस योजना के तहत ₹500000 तक का लोन ले सकता है

 पीएम किसान सम्मान योजना 24 फरवरी 2019 को लागू हुई
 इस योजना में हर साल 4 महीने में दो ₹2000 दिए जाते हैं यानी 1 साल में ₹6000 की आर्थिक मदद किसानों को मिलती है

 प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून 2015 को लागू हुई
देश के सभी बेघर नागरिकों को केंद्र सरकार की इस योजना के तहत आवास दिया जाता है इस योजना का फायदा शहरी और ग्रामीण दोनों ले सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 को लांच हुई
यह एक सेविंग स्कीम है इस योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा और उनकी शादी में मदद मिलती है 10 साल की उम्र से बेटी के लिए इसके साथ निवेश कर सकते हैं और इसमें 8% से ज्यादा ब्याज मिलता है

महिला किसान ड्रोन केंद्र 30 नवंबर 2023 को लांच हुई है
 महिला स्वसहायता समूह को ड्रोन दिया जाता है ताकि वे इस तकनीक का इस्तेमाल रोजगार दिलाने कर सके। महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उसे उसे करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है

Back to top button