सीमा पार कर राजस्थान पहुंची बलूचिस्तानी महिला गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. बीएसएफ ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में विजेता चौकी पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की एक महिला को गिरफ्तार किया है। वह अवैध रूप से बॉर्डर पार कर पहुंची है। उसने पाकिस्तान लौटने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि लौटने पर उसकी जान को खतरा है।

अधिकारियों के मुताबिक 33 साल की महिला सुबह करीब 5:30 बजे कांटेदार तार की बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई। उसने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई। महिला ने अपना नाम हुमारा बताया। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है। बीएसएफ अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसे भारतीय क्षेत्र में 50 मीटर अंदर से पकड़ा गया।

उसके पास एक मोबाइल फोन और आभूषण बरामद किए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआइडी, पुलिस के साथ खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। फिलहाल महिला बीएसएफ की हिरासत में है। उससे पूछताछ चल रही है।

आने के मकसद पर जांच-पड़ताल जारी

सुरक्षा अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिला ने सीमा पार क्यों की? यह दुर्घटनावश हुआ या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है, उसका किसी संदिग्ध संगठन से संबंध तो नहीं है। महिला के मोबाइल फोन का डेटा खंगाला जा रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button