Advertisement Here

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव: मोहला मानपुर के मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, जान बचाकर भागे मतदाता

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024 LIVE: राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवासुर में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मतदाता के लिए लाइन में लगे लोग बचने के लिए भाग खड़े हुए। इससे करीब 20 मिनट से मतदान प्रभावित। ग्रामीण मतदाताओं में मधुमक्खियों के कारण दहशत।

तीन लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में वोटिंग हो रही है। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो राजनांदगांव में कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 28 हजार 329 और महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 837 हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 2330 है।

महासमुंद में 17 लाख 90 हजार है मतदाता हैं। जिसमें 8 लाख 7 हजार पुरुष मतदाता और 8 लाख 90 हजार महिला मतदाता हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2147 है। कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार 692 है जिनमें पुरुष मतदाता 8 लाख 75 हजार 49 और महिला मतदाता 8 लाख 43 हजार 124 हैं। वहीं 2090 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 600 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

तीनों लोकसभा पर एक नजर
52.84 लाख से अधिक मतदाता तीनों लोकसभा में
41 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
15 प्रत्याशी राजनांदगांव में
17 महासमुंद और कांकेर में 9 प्रत्याशी हैं

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button