Advertisement Here

भिलाई की किरण अग्रवाल बनी भारतीय टीम की कोच, यूएई में होगा एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप

किरण लंदन, दुबई, जर्मनी, यूगोस्लाविया, बांग्लादेश, दोहा (कतर) जैसे लगभग 15 से अधिक प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वियों को लोहा मनवा चुकी हैं

भिलाई की किरण अग्रवाल 12 से 22 दिसंबर तक अलएन, यूएई में आयोजित होने वाली 25वीं एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप में शामिल होने वाली 35 सदस्यीय भारतीय टीम में बतौर कोच शिरकत करेंगी। इस शतरंज के महाकुंभ में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया सहित कुल 42 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। किरण अग्रवाल के अलावा प्रवीण थिप्से, नीलेय बी व लैशराम इमोचा भी भारतीय शतरंज टीम के कोच बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि किरण अग्रवाल प्रदेश की एकमात्र महिला शतरंज खिलाड़ी हैं, जिन्हें वीमेन फीडे मास्टर व फीडे इंस्ट्रक्टर की टाइटल विश्व शतरंज महासंघ द्वारा प्रदान की गई है। शतरंज ओलंपियाड के समय छत्तीसगढ़ में टॉर्च रिले लाई गई थी, जिसमें टॉर्च थामने का मौका भी किरण अग्रवाल को मिला था।

किरण लंदन, दुबई, जर्मनी, यूगोस्लाविया, बांग्लादेश, दोहा (कतर) जैसे लगभग 15 से अधिक प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वियों को लोहा मनवा चुकी हैं। श्रीलंका में आयोजित 2022 राष्ट्रमंडल शतरंज चैपियनशिप में छत्तीसगढ़ के कोच किरण अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारत ने 12 स्वर्ण सहित सर्वाधिक 30 पदक जीते। तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार ने 1986 में इन्हें विक्रम अवार्ड से नवाजा था।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button