Advertisement Here

राज्यपाल के अंग्रेजी में दिए अभिभाषण पर भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति, हुआ हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिषाषण के बाद शुरू हुई। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अंग्रेजी में अभिभाषण दिया। जिसे लेकर सदन में हंगामा हो गया गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई। कहा कि राज्‍यपाल का अभिभाषण कम से कम हिंदी में हो।

भूपेश बघेल के बाद कवासी लखमा ने भी हिंदी में अभिभाषण देने की बात कही। दूसरी ओर राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त और राष्ट्रगान के बाद सत्ता पक्ष ने भारत माता जय के नारे लगाए, तो विपक्ष ने छत्तीसगढ़ महतारी की जय बोला। इसके बाद जय श्री राम के भी नारे लगे।

फिलहाल कुछ देर में मामला शांत हो गया। इसके सदन की कार्यवाही शुरू हुई। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसान आत्महत्या का मामला उठाया। इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करीब 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर पेश किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई। विधानसभा अध्‍यक्ष ने कल यानी गुरुवार को राज्‍यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए निर्धारित किया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button