Advertisement Here

गुरुद्वारा जाना भूपेश बघेल को पड़ गया भारी! वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, सिख समाज में आक्रोश

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे भूपेश बघेल से एक गलती हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से बवाल मच गया है। इससे सिख समुदाय में आक्रोश है।

दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल मोजा और सिर पर टोपी लगाए गुरुद्वारे पहुंच गए। जिसे लेकर अब विरोध हो रहा है। बता दें कि शनिवार को बघेल राजनांदगांव के बाघनदी पहुंचे थे, जहां गुरुद्वारा में भी मत्था टेकने गए। उनके साथ डोंगरगांव विधायक दालेश्वर साहू और कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे। सभी कार्यकर्ताओं ने भी मोजा पहने हुए सिर को बिना ढके गुरुद्वारे में प्रवेश किया।

इस मामले में सिख समुदाय का कहना है गुरुद्वारे में प्रवेश करते समय नियमों का पालन करना जरूरी है। जो हुआ नियम के विपरीत था। इससे समाज के लोग नाराज है। गुरुद्वारा साहेब के पावन और पवित्र स्थान में प्रवेश करने के कुछ नियम है। जिसे पालन करना पड़ता है। मोजा और टोपी पहनकर गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश वर्जित है। इसी प्रकार सिर पर रुमाल या पटका रखकर या पगड़ी बांधकर ही श्री श्रीगुरुद्वारा साहेब में प्रवेश कर सकते हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button