CG Politics: महंत के बयान पर भूपेश की आपत्ति, कहा- ऐसी घोषणा का अधिकार किसी को नहीं

प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉॅ. चरणदास महंत के बयान से सियासत गरमा गई है। इसे लेकर भाजपा हमलवार हो गई और कांग्रेस पर तंज कस रही है। वहीं, पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक तरह से बयान पर आपत्ति जताई है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी नेता प्रतिपक्ष के बयान से किनारा कर लिया है। इन सबके बीच डॉ. महंत ने भी एक तरह से अपनी सफाई दी है।

पूर्व सीएम बघेल ने कबीरधाम जिले में मंगलवार को कहा, महंत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे दिल्ली आते-जाते रहते हैं। उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष या फिर केसी वेणुगोपाल से बात हुई होगी। उन्होंने ही प्रदेश में इस तरह की घोषणा करने के लिए उन्हें अधिकृत किया होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। पार्टी में इस तरह की घोषणा करने का अधिकार किसी को नहीं है। इधर, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी महंत के बयान से किनारा किया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा, प्रदेश के चुनाव में लीडरशिप कौन करेगा ये केंद्रीय अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व तय करता है। चरणदास महंत का बयान निजी बयान था। पार्टी का अधिकृत बयान नही था।

मुयमंत्री कौन बनेगा कांग्रेस इसकी भी घोषणा पहले से नहीं करती है। कांग्रेस सामूहिक रूप से चुनाव लड़ती है। वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज है। हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, वर्ष 2028 में होने वाले चुनाव में काफी समय है। आला कमान जो निर्देश करेगा, उसके अनुसार काम करेंगे। अभी हमारा उद्देश्य नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करना है। इधर मंत्री रामविचार नेताम ने टीएस सिंहदेव और कांग्रेसी नेताओं को रणछोड़ दास बताया है। उन्होंने कहा, सिंहदेव को कांग्रेस लालीपाप दिखाती रही है। उन्हें पंचायत मंत्री तक का पद छोड़ना पड़ा था। वे पांच साल तक भ्रम में जीते रहे। अब उन्हें समझ आ गया होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने ही बयान को किया स्पष्ट

नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को मनेंद्रगढ़ में पत्रकारकारों से चर्चा करते हुए एक तरह से अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, टीएस सिंहदेव कांग्रेस नेतृत्व का हिस्सा हैं, उसमें मैं भी हूं, भूपेश बघेल भी हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और ताम्रध्वज साहू भी हैं। हमने पिछला चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था। क्षेत्र के नगर निगम-नगर पालिका में टीएस सिंहदेव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। जब विधानसभा-लोकसभा चुनाव होंगे, जब प्रदेशस्तर का चुनाव होगा, तो टीएस सिंहदेव, जो प्रदेश नेतृत्व का हिस्सा हैं। मैने यह तो नहीं कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा, भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव नहीं होगा। मैंने तो यह भी नहीं कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव होगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button