मतदाता सूची में हो गई बड़ी गलती, पति-पत्नी को मिला अलग अलग-अलग वार्ड

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी दुर्ग रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने महिलाओं के लिए आरक्षित प्रतिक्षालए में एक पुरुष को बैठे देखा, तो उसपर कार्रवाई कराते हुए आरपीएफ को सौंप दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किशन कुमार खांडेकर(35) बताया। वे नवधा चौक, सेंदरी, जांजगीर चांपा के हैं। दुर्ग से बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते बैठा हुआ था। उसके खिालाफ धारा 145 के तहत कार्रवाई की गई। त्रिवेदी ने कहा कि महिलाओं के लिए बने प्रतीक्षालय में अगर पुरुष बैठे दिखे तो वे 139 पर कॉल कर सूचना दे। दपूमरे ने प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत महिला यात्रियों के लिए “अक्षिता” नाम से स्थान को चिन्हांकित है।
है। जिसमें ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान महिला यात्रियों के लिए बैठने की सुविधा के साथ अन्य उपयुक्त सुविधा दी गई है। इससे अकेली महिला यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा के दौरान एक ऐसी जगह उपलब्ध कराना है जहां कि वो अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।