Advertisement Here

बड़ी खबर: नीट-यूजी काउंसलिंग स्थगित, अब जुलाई के अंत तक उम्मीद

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को नीट-यूजी, 2024 की काउंसलिंग अचानक स्थगित कर दी। अब काउंसलिंग इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। पहले काउंसलिंग सत्र जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना थी। सूत्रों के अनुसार, कुछ मेडिकल कॉलेजों को अनुमति पत्र जारी करने की प्रक्रिया अभी चल रही है और अतिरिक्त सीटें जोड़े जाने की संभावना है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलिंग की तारीख घोषित की जाएगी, ताकि नए कॉलेजों की सीटें पहले दौर में ही लेना सुनिश्चित किया जा सके।

पिछले पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में अनियमिताओं को लेकर एनटीए सवालों के घेरे में है। नीट-यूजी से पहले यूजीसी नेट में भी अनियमितताएं पाई गई थीं। इनके अतिरिक्त, सीएसआइआर-यूजीसी नेट और नीट-पीजी रद्द करते हुए दोबारा परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। एनटीए की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सरकार ने इसरो के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। सुबोध सिंह को एनटीए महानिदेशक पद से हटा दिया है और उनकी जगह प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2024 की नीट-यूजी में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी। विवादों के घिरी नीट-यूजी को रद्द करने की बढ़ती मांगों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यदि परीक्षा रद्द की गई तो ईमानदारी से परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थी प्रभावित होंगे। परीक्षा रद्द करना उन्हें ’गंभीर रूप से खतरे में’ डाल सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोल रही है कि कोई नीट-यूजी का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ’केवल कुछ जगह अनियमितताएं/चीटिंग हुई हैं।’ ये गुमराह करने वाली बात है। खरगे ने पेपर लीक घोटालों की जांच कराने और नीट-यूजी फिर से कराने की मांग की।

कोर्स कम होने से आए पूरे-पूरे नंबर : एनटीए

एनटीएन ने नीट-यूजी में ज्यादा विद्यार्थियों को पूरे-पूरे नंबर आने पर शनिवार को सफाई दी और कहा कि ऐसा कोर्स कम करने की वजह से हुआ। कुछ सेंटरों से ही टॉपर आने की बात गलत है। टॉप 100 रैंक 56 शहरों के 95 सेंटरों से आई है। वहीं तीन लाख परीक्षार्थी बढ़ना भी हाई पर्सेंटाइल का बड़ा कारण है।

सीयूईटी यूजी रिजल्ट का भी इंतजार बढ़ा

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2024) के परिणाम भी अब तक घोषित नहीं किए जा सके हैं। यह परीक्षा मई में ही आयोजित की गई थी। इसके परिणाम 30 जून तक आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button