Advertisement Here

Raipur की 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा, बृजमोहन प्रचंड मतों से जीते

बृजमोहन रिकॉर्ड 67 हजार 800 वोटों से जीते

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं रायपुर जिले में सबसे बड़ी जीत ब्रजमोहन अग्रवाल ने हासिल की है। रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के महंत श्याम सुंदर दास को 67 हजार 800 वोटों हराया है। गुरु और शिष्य के बीच हुए लड़ाई में शिष्य की जीत हुई है।

रायपुर के 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

रायपुर जिले की सातों सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत के बाद बृजमोहन अग्रवाल भी जीत गए हैं। धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा भी 45 हजार वोट से जीत गए हैं। इससे पहले अभनपुर सीट से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए थे। आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी पीछे चल रहे हैं। रायपुर में राजेश मूणत के घर समेत जगह-जगह जश्न का माहौल शुरू हो गया है।

कांग्रेस ने सभी वर्गों के साथ धोखा किया
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास स्थल मौली श्री विहार में चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस ने सभी वर्गों के साथ धोखा धड़ी की पीएससी घोटाला,रेत घोटाला, महादेव एप घोटाला कोयला घोटाला किया जिसका परिणाम भुगतना पड़ा। जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ पिछले चुनाव में वोट दिया था लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे।

Back to top button