Advertisement Here

बीजेपी ने जारी की 64 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची, रमन सिंह, अनुज शर्मा को मिला टिकट, देखें नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही आज बीजेपी ने 64 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीजेपी ने पहले ही 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। इसके बाद बचे हुए सीटों पर चर्चा के बाद सभी 64 सीटों की सूची आज जारी कर दी।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मंथन के बाद आज नामों को ऐलान कर दिया है। वहीं जिन नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ था अब सब कुछ साफ हो गया है।

राजेश मूणत और अनुज शर्मा को मिला टिकट

बीजेपी ने पूर्व मंत्री और राजेश मूणत को एक बार फिर रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस सीट पर नए उम्मीदवार को मौका देने को लेकर चर्चा जोरो पर थी। दूसरी ओर अभिनेता से नेता बने अनुज शर्मा को धरसींवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुई सूची को लेकर बवाल मच गया था। सूची में अनुज शर्मा को धरसींवा से टिकट मिलने की बात सामने आई थी। वहीं आज नामों के ऐलान में बीजेपी ने अनुज को धरसींवा से ही उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पहले यह कहा जा रहा था कि उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। फिलहाल वे अब फिर से विधानसभा चुनाव में विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button