भाजपा ने रायपुर नगर निगम के लिए जारी किया अलग घोषणा पत्र

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर के लिए 36 बिंदुओं में अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रायपुर के पिछले पांच साल के कांग्रेस कार्यकाल को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बताते हुए भाजपा के नेतृत्व में आने वाला 5 सुनहरे सालों का वादा किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, हम रायपुर नगर निगम के साथ सभी नगर निगम पालिका और पंचायत जीतकर आएंगे। रायपुर के लोगों ने पिछले पांच साल भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देखी है। आने वाले 5 साल रायपुर के लिए सुनहरे साल होंगे।

ये हैं भाजपा के वादे
’माय सिटी ऐप’ लांच कर प्रत्येक जोन कार्यालय में एकीकृत सेवा केन्द्र की स्थापना।

दिव्यांग जन के लिए सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित दिव्यांगजनों की सुविधा तथा मोटराइज्ड ट्राइसिकल उपलब्ध कराए जाएंगे।

अवैध कॉलोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाकर नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध दी जाएगी।

विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा।

समाधान योजना से बिना जुर्माना या ब्याज के पुराने सम्पत्ति कर के लिए एक मुश्त निपटारा कर राहत।

आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाएंगे। साथ ही स्तनपान के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जाएगी।

छात्राओं के लिए फ्री सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता।

कामकाजी महिलाओं के लिए मौजूदा हॉस्टलों की सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेंगे।

मोर क्लिनिक स्थापित करेंगे, ये रेफरल केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगें।

नगर निगम क्षेत्र में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

सभी सड़कों पर उचित प्रकाश व्यवस्था कर ‘‘नो-डार्कनेस’’ सुनिश्चित करेंगे।

वर्षा बाग डिजाइन करेंगे, ताकि वर्षा जल को स्वाभाविक रूप से कैप्चर और फिल्टर किया जा सके।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button