Advertisement Here

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, 6 घंटे चली हाईलेवल मीटिंग में बनी रणनीति

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। आज रायपुर के जैनम भवन में हुई बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग में 30 प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। पांच घंटे अधिक समय तक चली बैठक में बीजेपी ने जीत के लिए गांव और शहर में रणनीति पर काम करने को लेकर चर्चा हुई।

मिशन 2024 को लेकर हुई अहम बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने ली, जिसमें CM विष्णुदेव साय समेत राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजे पंडा, सह प्रभारी नितिन नबीन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई।

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी। बताया कि प्रदेश के 11 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कार्य योजना, रणनीति बनाई गई है। नेताओं को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अभियान चलाने जा रही है। अभियान के माध्यम से केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button