Advertisement Here

बड़ी खबर: 30 हजार विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कप्यूटर में फीड, कभी भी जारी हो सकती है फाइनल डेट

भिलाई. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी परीक्षा बोर्ड) 10 मई तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। उत्तरपुस्तिका की जांच पूरी हो चुकी है। दुर्ग जिले के 30,880 विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। दुर्ग के जेआरडी और आदर्श कन्या विद्यालय में करीब सवा लाख उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 6 अप्रैल को समाप्त हो गया। सभी जरूरी डाटा बोर्ड को भेज दिया गया है। मूल्यांकन कार्य के लिए इस साल जिले के 456 शिक्षकों ने अपनी जिमेदारी निभाई। अब सभी को बोर्ड के नतीजों क इंतजार है। माशिमं ने कहा है कि 10 से 15 मई के बीच रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे।

इस तरह रहा परिणाम

पिछले साल दुर्ग जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी थी। कक्षा 12वीं में 3.45 फीसदी रिजल्ट बढ़ा था। साल 2022 में जहां 12वीं का परीक्षा परिणाम 78.46 फीसदी रहा था, वहीं 2023 में 81.91 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 10वीं का रिजल्ट 74.79 फीसदी रहा था। इसमें भी 5.99 फीसदी का इजाफा हुआ था।

घबराएं नहीं, मौजूद रहेंगे काउंसलर्स

जिस तरह माशिमं ने परीक्षा के दौरान सब्जेक्ट एक्सपर्ट और मनोवैज्ञानिकों की टीम बनाकर बच्चों को विषय और मानसिक तौर मजबूत बनाया, उसी तरह अब परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी बोर्ड मनोवैज्ञानिकों के द्वारा बच्चों की मदद करेगा। छात्रों का तनाव कम करने के लिए इस बार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने से हते भर पहले फिर हेल्पलाइन शुरू करेगा। इसे लेकर तैयारी की जा रही है इसमें विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देंगे।

ओपन स्कूल का मूल्यांकन तेज

बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांचने के लिए दो चरणों में मूल्यांकन कराया गया। इसमें दुर्ग जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्रों को मिलाकर 986 शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिका की जांच की। प्रदेश में पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। हालांकि दुर्ग के मूल्यांकन केंद्रों ने समय से पहले ही उत्तरपुस्तिका की जांच संपन्न कर ली। मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 36 केन्द्र बनाए गए थे। 32 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

दोनों ही मूल्यांकन केंद्रों में मुय परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच के बाद अब ओपन स्कूल परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू हो गई है। जेआरडी मूल्यांकन केंद्र को 19 हजार उत्तरपुस्तिका जांच के लिए दी गई है। केंद्रों को 20 अप्रैल तक मूल्यांकन करने निर्देश दिए गए हैं। इस साल प्रदेश में 6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। इसमें 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है।

लोकसभा चुनाव का असर नहीं

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत 3 चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। ऐसी चर्चा थी कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस बार देरी से जारी होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। रिजल्ट 10 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। इसको लेकर माशिमं जल्द ही तारीख की घोषणा करेगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button