Advertisement Here

Bulldozer Action : रायपुर में जारी है बुलडोजर कार्रवाई, कई दुकानों में किया तोड़फोड़

सत्ता परिवर्तन होते ही प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आज दूसरे दिन शहर में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेश के अनुसार नगर निगम की टीम ने आज संजय नगर में बनाई गई अवैध दुकानों को हटाया है। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर, आधे सड़क पर दुकान बनाया गया था। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी।

यहां भी हुई कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने पहले दिन मोतीबाग के सामने सालेम स्कूल के पास लगे अवैध चिकन चौपाटी को हटाया। वहीं आज दूसरे दिन निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी निर्देश पर अभियान चलाकर एनआईटी के समीप साइंस कॉलेज के पास लगभग 57 अवैध ठेले – गुमटियों को हटाया।

शासकीय भूमि पर किए कब्जे को हटाया

पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में जोन 3 के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10: के तहत विधानसभा मार्ग में शासकीय भूमि पर किये गये 3 अवैध दुकानों को पूर्व में नियमानुसार दी गयी नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण को स्वतः नहीं हटाने के कारण आज अभियान चलाकर हटाने एवं शासकीय भूमि को कब्जामुक्त करवाने की कार्यवाही की है।

बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरे को हटाने

नगर निगम जोन 6 की टीम ने रिंग रोड नम्बर 1 में बकरा मार्केट के पास अभियान चलाकर अवैध चबूतरे को हटाने सहित अवैध ठेला गुमटी को जप्त करने की कार्रवाई की है। वहीं जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने संतोषी नगर से बोरियाखुर्द रोड में अभियान चलाकर अवैध ठेला गुमटी को जप्त करने सहित अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button