पूर्व MLA देवती कर्मा के बंगले में चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, APC घायल

रायपुर में पूर्व विधायक के बंगले में हादसा हो गया। गोली चलने से प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। इस घटना में असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्‍त हुई जब असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। सिविल लाइन पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी हर दिन की तरह आज भी अपने अपने हथियारों की सफाई कर रहे थे। इस दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई। जो सीधे एपीसी रामकुमार दोहरे के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के सीने में जा घुसी। गोली की आवाज से बंगले में खलबली मच गई। दौड़कर आए अन्य सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मौत हो गई है।

आनन-फानन में प्रधान आरक्षक और असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर को मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्‍होंने डॉक्टर ने प्रधान आरक्षक की मौत की पुष्टि कर दी। APC रामकुमार दोहरे का इलाज कराया जा रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button