Advertisement Here

CAA Rules Notification: क्‍या भारत में CAA लागू होने से मुस्लिम प्रवासियों पर लगेगा किसी प्रकार का प्रतिबंध? जानिए मोदी सरकार का जवाब

CAA Act: केंद्र सरकार की तरफ से जब से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया गया है, तब से ही इसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. विपक्ष लगातार सरकार की इसे लेकर आलोचना कर रहा है. इस बीच सरकार ने एक बार फिर से कहा है कि सीएए भारतीय मुस्लिमों की आजादी और उन्हें मिलने वाले मौके को कम नहीं करता है. सरकार ने ये भी कहा है कि दुनिया में कहीं से भी आने वाले मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता लेने पर कोई रोक नहीं है.

दरअसल, विपक्ष का कहना है कि सरकार सीएए को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लाई है, ताकि धार्मिक धुव्रीकरण किया जा सके. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सोमवार (11 मार्च) को सीएए के नियमों को नोटिफाई किया. इस तरह सीएए 2019 में पास होने के चार साल बाद लागू हुआ. इसके तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.

सरकार ने क्या जवाब दिया है?

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तहत आने वाले गृह मंत्रालय ने कहा, ‘नागरिकता अधिनियम की धारा 6 के तहत दुनिया में कहीं से भी मुसलमान भारतीय नागरिकता मांग सकते हैं. ये प्राकृतिककरण यानी नेचुरलाइजेशन के जरिए नागरिकता से जुड़ा हुआ है.’ मंत्रालय ने कहा, ‘इस्लाम के अपने तौर-तरीकों का पालन करने की वजह से इस्लामिक देशों (पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) में सताए जाने वाले मुस्लिमों को मौजूदा कानूनों के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से नहीं रोका जा रहा है.’

मंत्रालय ने आगे कहा, ‘सीएए नेचुरलाइजेशन को रद्द नहीं करता है. इसलिए, किसी भी विदेशी देश से आए मुस्लिम प्रवासियों सहित कोई भी व्यक्ति, जो भारतीय नागरिक बनना चाहता है, मौजूदा कानूनों के तहत इसके लिए आवेदन कर सकता है.’ गृह मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मुस्लिमों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सीएए में उनकी नागरिकता पर असर डालने के लिए कोई प्रावधान नहीं है. इसका वर्तमान 18 करोड़ भारतीय मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है. उनके पास भी बाकी के नागरिकों की तरह ही अधिकार हैं.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button