Advertisement Here

MH Election 2024: महाराष्ट्र में वोट के बदले नोट का खेल, 23 ठिकानों पर छापेमारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वोट के बदले नोट मामले का खुलासा हुआ है। ईडी ने महाराष्ट्र के मालेगांव, नासिक, मुंबई और गुजरात के अहमदाबाद, सूरत समेत 23 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी का दावा है कि मालेगांव के व्यापारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत यह कार्रवाई की गई। इसमें 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन के लिए कई लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग किया गया।

ईडी के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के जरिए बड़े पैमाने पर बैंक खाते खोले गए, जिनसे करोड़ों रुपए का लेन-देन किया गया। इस पैसे का इस्तेमाल लोगों के वोट खरीदने के लिए किया जाना था। इस मामले में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा व पश्चिम बंगाल में 2,500 से ज्यादा लेन-देन व 170 बैंक शाखाएं जांच के दायरे में हैं।

केवाईसी पेपर लेकर बैंक में खोले खाते

कथित मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मालेगांव के व्यापारी सिराज अहमद हारुन मेमन के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर से जुड़ा है। पीड़ित व्यक्ति के खाते से अवैध लेन-देन किया गया। इस राशि का इस्तेमाल चुनावी फंडिंग और वोट के बदले नोट के लिए किया जाना था। मुख्य आरोपी ने 14 लोगों के केवाईसी पेपर लेकर नासिक मर्चेंट कोऑपरेटिव बैंक में खाते खोले। इन खातों में करोड़ों रुपए निकाले और जमा किए गए। ईडी हवाला संचालकों की भूमिका समेत और सबूत जुटाने के लिए तलाशी ले रही है। जांच में पता चला कि मुंबई व अहमदाबाद के दो खातों के बीच 50 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर किए गए। इनमें सिराज अहमद व नईम खान का नाम सामने आया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button