Advertisement Here

CBSE Toppers 2024: 10वीं में युग को 99.2, 12वीं में कृष्णा को मिले 98 प्रतिशत, देखें लिस्ट

सीबीएसई के नतीजों में गुढ़ियारी रायपुर के युग माहेश्वरी को दसवीं में 99.2 परसेंट मार्क्स हासिल हुए हैं। उन्हें साइंस, सोशल साइंस और संस्कृत में 100 में 100 अंक मिले हैं। बारहवीं में कृष्णा अग्रवाल ने 98 और साहेब सिंह होरा ने 97.60 प्रतिशत अंक लाकर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है।

इस साल दसवीं में 98 परसेंट प्लस वाले छात्रों की संख्या ज्यादा रही जबकि बारहवीं में कम रही। केंद्रीय विद्यालय- 1 का रिजल्ट दसवीं का हंड्रेस परसेंट रहा जबकि बारहवीं का 98.89 रहा। केवी-2 में दसवीं का 100 और बारहवीं का 99.34 रहा। यहां कॉमर्स की छात्रा अर्पिता ने 96.40 अंक हासिल किए हैं। साइंस में अली अहमद ने 94.4 फीसद प्राप्त किए। दसवीं में इंग्लिश प्लस टॉप 4 सब्जेक्ट पर परसेंटेज निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें:

रूबिक क्यूब से मैनेज होता है स्ट्रैस: युग

दसवीं के युग ने बताया, मैं कोटा में जेईई की तैयारी क रहा हूं। जब रिजल्ट आया तो मैं क्लास रूम में था। मैंने नौवीं से ही जेईई की प्लानिंग कर ली थी। मुझे एक्शन मूवी, चेस और बैडमिंटन में रुचि है। पढ़ाई का स्ट्रेस कम करने मैं चेस या रूबिक क्यूब में टाइम स्पेंड करता हूं। पढ़ाई के लिए मैंने अलसुबह का समय चुना था।

लक्ष्य: आईआईटी

पैरेंट्स: आलोक माहेश्वरी, प्रियंका माहेश्वरी

गिटार से मिली मन को शांति: देवांश

कचना के रहने वाले देवांश पाड़िया को दसवीं में 98 फीसदी मार्क्स मिले हैं। वे बताते हैं, एग्जाम के दौरान मैंने आठ से नौ घंटे पढ़ाई की। बाकी दिनों में स्कूल के अलावा दो से तीन घंटे सेल्फ स्टडी करता ही था। किसी भी विषय को समझने के लिए कॉन्सेप्ट को रीड करना होता है, मैंने भी वही किया। हिंदी मेरी बहुत कमजोर थी लेकिन उसमें अच्छी मेहनत की और 95 मार्क्स मिल गए। गिटार बजाना मुझे अच्छा लगता है। इससे मुझे मानसिक शांति मिलती है। मैंने एक कॉम्पीटिशन भी जीता है।

लक्ष्य: कम्प्युटर इंजीनियर

पैरेंट्स: आदित्य पाड़िया बिजनेस, श्वेता पाड़िया

रटने की बजाय कॉन्सेप्ट को समझा

तेलीबांधा निवासी तनिशा चौधरी ने दसवीं में 98 परसेंट मार्क्स लाए हैं। वे बताती हैं, लगातार प्रैक्टिस के चलते मेरे पेपर बहुत अच्छे गए। रटने की बजाय मैंने कॉन्सेप्ट को समझा। एग्जाम का प्रेशर मैंने हिंदी और अंग्रेजी गाने सुनकर दूर किया। निगेटिविटी से दूर रही और सिर्फ एग्जाम पर फोकस्ड रही। सोशल मीडिया का यूज भी पढ़ाई के लिए ही किया।

लक्ष्य: सॉफ्वेयर इंजीनियर

पैरेंट्स: दिलीप चौधरी, रेणु चौधरी

जितनी ज्यादा प्रैक्टिस, उतने अच्छे नतीजे

देवेंद्र नगर की रहने वाली विनिशा जालान को दसवीं में 98.2 मार्क्स मिले हैं। वे बताती हैं, मैं अर्ली मॉर्निंग में पढ़ना पसंद करती हूं। टेंथ के लिए मैंने ज्यादा से ज्यादा क्वेश्वन पेपर सॉल्व किए। मेरा मानना है कि जितनी ज्यादा प्रैक्टिस होगी, नतीजे उतने अच्छे आएंगे। मेरी रुचि कथक और ड्राइंग में रही। स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए भी मैंने इंट्रेस्ट को सामने रखा।

लक्ष्य: डॉक्टर

पैरेंट्स: प्रमोद जालान, नीतू जलान

12 से 13 घंटे तक की पढ़ाई

आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना निवासी दसवीं के अगस्त्य अग्रवाल ने दसवीं में 98.40 प्राप्त किए हैं। उन्हें एआई में 100 में 100 मिले हैं, जबकि इंग्लिश में 99 नंबर मिले। अगस्त्य ने बताया, मैंने बिना ट्यूशन किए यह सफलता हासिल की है। स्कूल में लगातार टेस्ट देते रहा। एग्जाम से चार महीने पहले ही सिलेबस पूरा हो गया था। इसके बाद मैंने रिवीजन स्टार्ट किया। मैंने 12 से 13 घंटे पढ़ाई की। पिछले साल के पेपर ऑनलाइन सॉल्व किए। जो भी डाउट रहा टीचर से पूछ लेता था। पढ़ाई का तनाव दूर करने मैं अक्सर साइकिलिंग करता और गाने सुनता था। मुझे फुटबॉल भी पसंद है। मैं कभी रट्टा मारने पर विश्वास नहीं रखता हूं। कॉन्सेप्ट क्लियर हों तो सवाल अपने आप सॉल्व होते चले जाते हैं। मैथ्स के लिए मैंने डेली प्रैक्टिस की थी।

लक्ष्य: आईआईटी

पैरेंट्स : संजय अग्रवाल, अराधना अग्रवाल

दसवीं में ये भी आगे

पार्थ चितलांग्या 97.8

आदर्श साहू 97.5

शांभवी विश्वकर्मा 97.4

वनिशा सोनी 97.4

एशना पटोदी 97.2

आदित्य लालवानी 97

प्रियम्वदा वैश 97

सीआर प्रहादीश्वर 97

अंशुल डागा 97

अंशी शर्मा 97

प्रनम्या शिवहरे 96.80

अवनी सक्सेना 96.6

नाव्या पालीवाल 96.20

प्रकृति शुक्ला 96.8

प्रियांशु सरकार 96.8

मुकुंद जैन 96.6

रिशु वारू 96.6

तनिष्का मिश्रा 96.6

यद्रिशी जैन 96.4

अर्हन जैन 96.4

मयंक मेहर 96.2

अभिनव भोई 96.2

अक्षत बाजपेयी 96.2

वेदांश छत्री 96

शुभि अग्रवाल 96

नीव लालवानी 96

कनक गोढेचा 96

सहर्ष राजपूत 96

ऋषि सिंह 96

12वीं में ये भी आगे

गरिमा जैन 95.60

भूमिका खटवानी 95.60

मानस्वी भाटिया 97

संजामप्रीत कौर 97

दीपायन बिस्वास 96.8

करिश्मा अग्रवाल 96.75

कावेरी पटले 96

अर्चित अग्रवाल 96

लविन कौर साहनी 96

प्राची अग्रवाल 96

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button