Advertisement Here

CG 3rd Phase Voting 2024: जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त, BJP के पास नहीं कोई समाधान, वोट डालने के बाद भूपेश ने कही ये बात

CG 3rd Phase Voting 2024: छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों में तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। प्रदेश के बचे हुए 7 सीटों में मतदान हो रहा है। इनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा सीट शामिल है। इन सीटों में कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। लोग बड़ी उमग के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने अपने गृहग्राम पाटन से वोट डाला। इस से पहले बघेल ने कहा, “मतदान तेजी से चल रहा है। मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।”

अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा में जारी मतदान के पहले 4 घंटे का वोटिंग प्रतिशत आ गया है। सुबह 11 बजे तक 7 सीटों में 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत हुआ हैं। इधर रायपुर में वोटिंग प्रतिशत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। यहां सबसे कम जांजगीर में हुआ है, यहां वोटिंग प्रतिशत 25.76 है। फिलहाल सभी मतदान केंद्रों में भीड़ उमड़ रही है। वहीं लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

168 प्रत्याशी मैदान में

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button