Advertisement Here

CG Board Result 2024: टेलर की बेटी ने 10वीं में किया टॉप, बोली- IAS बनकर करूंगी देश की सेवा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं दोनों क्लास के परिणाम एक साथ जारी कर दिए। दसवीं बोर्ड के नतीजों में जशपुर के टेलर की बेटी सिमरन सबा ने टॉप किया है।स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता—पिता को दिया है। वह भविष्य में आईएएस बनकर देश सेवा करनी चाहती है।

बता दें कि सिमरन को 600 में से 597(99.50%) नंबर मिले हैं। उन्होंने नौवीं तक डीपीएस स्कूल में पढ़ाई की है। उनके पिता शाहिद अंसारी टेलर हैं। जबकि माता सबिहा नाज गृहणी हैं। दोनों ने पढ़ाई का ऐसा माहौल घर में बना रखा है जिससे उनकी बेटी टॉपर बन गई। टेलरिंग शॉप चलाने वाले शाहिद अंसारी की दो संताने हैं। उनका बड़ा बेटा डीपीएस स्कूल में 12वीं का छात्र है। जबकि छोटी बेटी ने इस वर्ष पूरे प्रदेश में दसवीं में टॉप किया है।

नहीं की कोचिंग
माता पिता ने बताया कि सिमरन बचपन से ही होनहार है। बोर्ड क्लास में अच्छे नंबर लाने के लिए शुरूआत से ही मेहनत की। जुलाई महीने से ही वे 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करना शुरू कर दी थी। वहीं कभी भी कोचिंग जाने के बारे में नहीं सोची। त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम को देखते हुए पूरी उम्मीद थी कि इस वर्ष टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी और आज परिणाम देख बेटी पर गर्व हो रहा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button