CG Board Result: बोर्ड के परिणाम में बेटियां रहीं अव्वल, 10वीं-12वीं के टॉप 10 सूची में बनाई जगह

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। पिछले साल की तरह ही इस बार भी राज्य की टॉप-10 सूची में जिले से कोई विद्यार्थी दोनों की कक्षा में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल नहीं कर पाए। जिले में दसवीं का परीक्षा परिणाम 68.65 फीसदी रहा, तो वहीं 12वीं में 82.25 फीसदी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी दोनों ही कक्षा में बालकों की तुलना में बेटियां अव्वल रहीं हैं।
दसवीं में राजनांदगांव से भव्य जिला टॉपर
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार हायर सेकेंडरी जिला स्तरीय टॉप-10 सूची में 17 बच्चे शामिल हुए हैं। जिसमें डोंगरगांव के रोशन लाल सिन्हा ने 95.40 फीसदी अंक के साथ पहला पहला स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं दसवीं में राजनांदगांव आत्मानंद उत्कृष्ट बख्शी स्कूल से छात्रा भव्या साहू ने 97.17 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जिले में दसवीं टॉप-10 सूची में 18 बच्चों ने स्थान बनाया है।
पहला रैंक – रोशन लाल पिता हीरालाल सिन्हा माता कुमारी बाई सिन्हा, शासकीय स्कूल डोंगरगांव 95.40 प्रतिशत
दूसरा रैंक – आकांक्षा पिता देवेंद्र जैन माता साक्षी जैन, शास. स्कूल सुरगी 93.80त्न
राशि पिता रितेश रंगारी माता निशा रंगारी, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ 93.80त्न
तीसरा रैंक – लेखनी पिता नंदकुमार माता लक्ष्मी बाई, शासकीय स्कूल सुरगी 93.00 प्रतिशत
चौथा रैंक – नीलम पिता संतोष देवांगन माता प्रेम बाई शास. हायर सेकेंडरी स्कूल बखत रेंगाकठेरा 92.40 प्रतिशत
पांचवा रैंक – सिमरन पिता शिव कुमार देशमुख माता रोहिणी देशमुख, शासकीय स्कूल सुरगी 92.00 प्रतिशत
छठवां रैंक – डिगेश्वरी पिता बिहारी साहू माता मधु साहू, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सुकुलदैहान 91.80 प्रतिशत
खिलेश्वरी पिता शंकर लाल माता गीता साहू, भारतीय पब्लिक स्कूल डोंगरगांव 91.80त्न
सातवां रैंक – तारिणी पिता देवेंद्र साहू माता हेमलता साहू, शासकीय स्कूल कन्हारपुरी 91.60 प्रतिशत
आठवां रैंक – खुमान पिता खेमसिंह चंद्रवंशी माता मेघनी बाई, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय छुरिया 91.40 प्रतिशत
प्रीति पिता प्रताप राम माता चितरेखा, शास. स्कूल बिजेतला राजनांदगांव 91.40त्न
अलिजा कौसेर पिता मोहम्मद रईस माता नगीना बानो, अजीज पब्लिक स्कूल रामाटोला 91.40 प्रतिशत
नौवां रैंक – ओमिन पिता रूद्र प्रताप माता सेवती बाई, शास. स्कूल सलोनी 91.20त्न
मनीष पिता रमेश देवांगन माता रामेश्वरी, शासकीय स्कूल आमगांव 91.20त्न
रेणुका पिता नेतराम देवांगन माता कीर्तन देवांगन जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव 91.20 प्रतिशत
दसवां रैंक – मनीष पिता रामखिलावन वर्मा माता तरुण बाई वर्मा, शासकीय स्कूल सलोनी राजनांदगांव 90.80 प्रतिशत
चंचल पिता राजेश देवांगन माता सुनीति देवांगन, अजीज पब्लिक स्कूल रामाटोला 90.80 प्रतिशत
पहला रैंक – भव्या पिता चतुर साहू माता दीप्ति साहू, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी राजनांदगांव स्कूल 97.17 प्रतिशत
दिव्यंका पिता प्रकाश यादव, रायल किड्स कान्वेंट स्कूल राजनांदगांव 97.17त्न
दूसरा रैंक – दिलिशा पिता गुरुदत्त साहू माता शशि साहू, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल 96.83 प्रतिशत
तीसरा रैंक – युक्ति पिता रूपेश कुमार माटेकर माता दीक्षा माटेकर, सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव 96.67 प्रतिशत
चौथा रैंक – टिकेशदीप पिता प्रदीप कुमार टांडेकर माता दुलारी टांडेकर, सीजी पब्लिक स्कूल डोंगरगांव 96.50 प्रतिशत
पांचवा रैंक – मनीष पिता तिलक राम साहू माता रोहिणी साहूू जेएलएम गायत्री विद्या पीठ 96त्न
छठवां रैंक – शुभ पिता भिमेश तालोकर माता संगीता तालोकर, स्वामी आत्मानंद उत्कॄष्ट विद्यालय सर्वेश्वर दास 95.67 प्रतिशत
आयुषि पिता तेजन देवांगन माता लक्ष्मी देवांगन, वेसलियन हिंदी मीडियम स्कूल राजनांदगांव 95.67 प्रतिशत
शीतल पिता दौलत राम साहू माता निर्मला साहू शासकीय स्कूल अंडी 95.67त्न
हंशराज पिता भूपेंद्र कुमार माता मंजीत बघेला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भारतीय पब्लिक स्कूल डोंगरगांव 95.67 प्रतिशत
सातवां रैंक – वैष्णवी पिता अमित वैष्णव माता प्रीति वैष्णव, शासकीय स्कूल ढारा 95.50 प्रतिशत
आठवां रैंक – हिमा पिता संजय वर्मा माता हेमबती वर्मा, शास. स्कूल माशूल 95.33त्न
लेखेश्वर पिता शिव निषाद माता कुंती बाई शासकीय स्कूल धीरी राजनांदगांव 95.33त्न
नौवां रैंक – यानी पिता मुकुंद निर्मलकर माता मालती निर्मलकर, सरस्वती हाई स्कूल डोंगरगढ़ 95.17
दसवां रैंक – राशि पिता टोमन साहू माता देवकी साहू, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव 95.00 प्रतिशत
रितिका पिता सुंदर लाल माता सीमा बाई शास. स्कूल चिखलाकसा 95त्न
हिमेश पिता बंजू राम माता अनुसुइया शासकीय स्कूल चांदो 95त्न
10वीं कक्षा के टॉपर — भव्या साहू
परीक्षा परिणाम 68.65त्न
बालक – 62.05त्न
बालिका- 74.08त्न
12वीं कक्षा के टॉपर — रोशन लाल
परीक्षा परिणाम 82.25त्न
बालक – 78.36त्न
बालिका- 84.33त्न
राजनांदगांव डीईओ प्रवास बघेल ने कहा कि माशिमं के टॉप-10 सूची में राजनांदगांव से भी बच्चे शामिल हो इसके लिए पूरा प्रयास किया गया था। जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार आया है। जिले में अव्वल रहने वाले ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय स्कूल से हैं।