CG Budget 2024: किसानों को 10 हजार करोड़, पुलिस विभाग में भर्ती समेत कई बड़ी घोषणाएं, देखिए

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट पेश किया। बजट भाषण में मंत्री ने 10 आधार स्तंभ के जरिए प्रदेश के विकास का मॉडल प्रस्तुत किया। इन स्तंभों के जरिए वित्त मंत्री ने सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया किया। चलिए आपको इन तस्वीरें के जरिए बताते हैं वित्त मंत्री ने किस विभाग में कौन-कौन से बड़े ऐलान किए…….

किसानों की समृद्धि को समर्पित इस बजट में विभिन्न योजनाओं हेतु महत्वपूर्ण प्रावधान।
निर्माण और विकास के लिए प्रदेश के अधोसंरचना क्षेत्र विकास हेतु बजट में प्रावधान।
प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में विकास हेतु बजट में प्रावधान।

प्रदेशवासियों को अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है। जिसके लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार राज्य के 5 शक्तिपीठों के विकास की योजना बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button