CG Budget: मार्च के पहले हफ्ते में पेश हो सकता है छत्तीसगढ़ का बजट, तैयारी तेज

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब बजट की तैयारियों में तेजी आएगी। विभाग प्रमुख और सचिव स्तर पर चर्चा कर बजट का होमवर्क कर लिया गया है। अब बजट को अंतिम रूप देने से पहले 12 फरवरी को मंत्रियों के साथ चर्चा होगी। इसके लिए वित्त विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंत्रियों के साथ बैठकों का दौर दिनभर चलेगा। मंत्रीस्तरीय इस बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ वित्त विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे। इसमें नई योजनाओं, भर्ती सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, ताकि बजट में सभी वर्गों को महत्व मिल सकें। बताया जाता है कि प्रदेश सरकार का दूसरा मुय बजट मार्च के पहले हते में पेश किया जा सकता है।
वित्त विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, बजट पर मंत्रीस्तरीय चर्चा का दौर सुबह 11.30 बजे से होगा। 12 फरवरी को छह मंत्रियों के विभागों के बजट पर चर्चा होगी। पहली बैठक मंत्री रामविचार नेताम के साथ होगी। यह बैठक दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद मंत्री टंकराम वर्मा और फिर मंत्री लखनलाल देवांगन के विभागीय बजट पर चर्चा होगी। करीब 4 बजे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागीय बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और अंत में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागीय बजटों का विस्तार से बातचीत होगी।
पिछली बार की तरह इस बार भी सरकार का फोकस युवाओं और महिलाओं पर अधिक रहेगा। इसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से युवाओं और महिलाओं से जुड़ी योजना और इससे होने वाले लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा किसानों से जुड़ी कई नई घोषणाएं भी हो सकती हैं, क्योंकि केंद्र ने किसानों के लिए कई नई योजना लागू करने का प्रावधान किया गया है।