CG By Election Result: 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती, शाम 6 बजे तक आएंगे दक्षिण के परिणाम
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। करीब आधे घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे। 19 राउंड में गिनती पूरी होगी।
हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार
चुनाव में 30 उम्मीदवार होने की वजह से अंतिम नतीजे घोषित करने में शाम 6 बजे तक का समय हो जाएगा। क्योंकि हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार को मिले वोटों का टेबल बनाया जाएगा। वोटों की गिनती के लिए 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना स्थल पर केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होंगे। मतगणना स्थल के बाहर जमा लोगों के लिए हर राउंड के बाद किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले इसकी घोषणा भी की जाएगी।
मतगणना के लिए न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइंस के सभाकक्ष में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सुरक्षा नोडल, पोस्टल बैलेट नोडल, टेबुलेशन नोडल, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर समेत सभी संबंधित लोग शामिल हुए। सभागार को मतगणना स्थल में बदला गया।