भूपेश कका पहले चरण में हो गए साफ… कुनकुरी में गृहमंत्री अमित शाह ने किया छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा
जशपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुनकुरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया हैं। पहले चरण में भूपेश कक्का साफ हो गए हैं। पहले चरण के परिणाम के आधार पर मैं आप सभी को बताने आया हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन रही है।
देश की आजादी के बाद से ही कांग्रेस राम मंदिर का मुद्दा लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी। आपने दूसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन किया। 22 जनवरी, 2024 को रामलला अपने विराट मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी ने पूरे सरगुजा को धर्मांतरण का अड्डा बनाकर रख दिया था। प्रदेश में भाजपा सरकार बना दीजिए, किसी को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन नहीं करना पड़ेगा।
भाजपा सरकार बना दो, हम तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500/- मानक बोरा और 4500/- बोनस देंगे। भाजपा सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका दी थीं, कांग्रेस ने बंद कर दिया। भाजपा सरकार आते ही फिर से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका दी जाएगी। यहां आई हुईं माताओं-बहनों को मैं कहता हूं कि अगर अकाउंट न खुलवाया हो तो खुलवा लीजिए। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही सालाना सभी महिलाओं के अकाउंट में 12,000 रुपये देने का काम करेगी।