CG Election: मुख्यमंत्री साय के समधी ने जीता चुनाव, अब क्या कांग्रेस जिला अध्यक्ष देंगे इस्तीफा

नगरीय निकाय के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सोमवार 17 फरवरी को संपन्न हुआ। कुछ एक जगहों मसे विवाद की खबरें आई। वहीं अब वोटिंग के बाद परिणाम सामने आ रहे हैं…
धमतरी जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर चुनाव जीत गए हैं। भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया गया था। वहीं पहले चरण की वोटिंग के बाद परिणाम में टीकाराम कंवर विजयी हुए उन्होंने उत्तम कुमार मरकाम को हराया है। इस जीत से सियासी पारा चढ़ गया है।
कांग्रेस नेता ने दी थी खुली चुनौती
दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने खुली चुनौती दी थी, कहा था कि अगर यदि सीएम के समधी जीतते हैं तो मैं जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा। यदि हमारा प्रत्याशी जीतता है तो सीएम को इस्तीफा देना होगा। अब मुख्यमंत्री साय के समधी चुनाव जीत गए हैं। अब क्या शरद लोहाना अपने वादे के मुताबिक पद से इस्तीफा देंगे।
बीजेपी खोल रही पिछला दरवाजा…
शहरी और ग्रामीण सत्ता के चुनाव में बड़े नेताओं के रिश्तेदार भी चुनावी रण में कूदे हैं। वहीं अब परिणाम भी बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा अबपंचायत चुनाव में भी जनता ने कांग्रेस को किनारा कर दिया है। इससे पहले सीएम के समधी को जिला पंचायत सदस्य का टिकट मिलने पर कहा था कि भाजपा अपने रिश्तेदारों के लिए पिछला दरवाजा खोला जा रहा है। भाजपा पिछला दरवाजा अपनाना बंद करें।