CG Election News: जगदलपुर में महापौर प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, सिर-गर्दन पर वार, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर चल रहे आरोप—प्रत्यारोप के बीच हमले की भी खबर सामने आ रही है। इधर जगदलपुर से खबर आ रही है कि महापौर प्रत्याशी समीर खान पर जानलेवा हमला हुआ है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दे कि समीर खान आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उन पर हमले की खबर ने खलबली मचा दी है।

कहा— मिल रही थी धमकियां

जानकारी के अनुसार समीर खान अपनी स्कूटी से घर जा रहे, तभी अज्ञात हमलावारों ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। समीर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से उन्हें राजनीतिक पार्टियों से धमकियां मिल रही थी। उन्हें शक है कि उन पर राजनीतिक हमला हुआ है। बताया कि देर रात सिर और गर्दन पर हमला किया। गनीमत रहा कि उनकी जान बच गई। अभी उनका इलाज जगदलपुर के महारानी अस्पताल में चल रहा है।

ASP बोले- ये अटैक नहीं एक्सीडेंट

आप प्रत्याशी समीर खान पर हुए हमले को लेकर एएसपी महेश्वर नाग ने कहा कि ये उनपर अटैक नहीं बल्कि एक्सीडेंट हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। इलाके से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं, जिसके बाद ये पता चल जाएगा कि क्या सच में उन पर हमला हुआ है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button