CG Election: चुनाव से पहले सट्टा बाजार के बड़े संकेत, छत्तीसगढ़ में इस पार्टी की हो रही बुरी हार!

छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले ही सट्टा बाजार में परिणामों को लेकर चौंकाने वाले अनुमान सामने आए हैं। जिसमें यह बताया गया है कि प्रदेश की बड़ी पार्टी की बुरी हार होने वाली है। पता होगा कि प्रदेश में निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों करीब 1 महीने पहले से ही तैयारी में जुट गई है। वहीं परिणामों को लेकर सामने आए फालोदी सट्टा बाजार के अनुमान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

क्या कहता है फलौदी सट्टा बाजार अनुमान-

भारतीय जनता पार्टी (BJP): छत्तीसगढ़ में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बेतहर प्रदर्शन किया। वहीं अब बारी है तो त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की। फलोदी के पूर्वानुमानों के अनुसार, BJP को इस बार पहले से ज्यादा नगर निगम के सीटें जीत मिल सकती हैं। हालांकि ये संख्या पिछले दो चुनावों के मुकाबले बहुत बड़ी छलांग होने वाली है। सत्ता में आई बीजेपी सरकार को इसका फायदा मिलेगा।

कांग्रेस (Congress): छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। विधानसभा चुनाव में लड़ाई लड़ने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हिम्मत टूट गई। वहीं अब आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी की जोर लगा रही है। लेकिन फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार इस बार कांग्रेस को बड़ी नुकसान का अनुमान है। मतलब इस बार कांग्रेस पार्टी की किस्मत में कोई खास बदलाव नहीं होगा। देश के मशहूश सट्टा बाजार ने कांग्रेस को केवल 2 से 3 नगर निगम में जीत का अनुमान लगाया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button