Advertisement Here

CG First Phase Voting: बस्‍तर की 6 विधानसभा में वोटिंग खत्‍म, इन दो जगहों में 5 बजे तक होंगे मतदान

बस्तर लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग 3 बजे खत्म हो गई है। सिर्फ बस्तर और जगदलपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं जो लोग परिसर के अंदर मौजूद है। वे ही मतदान कर सकते हैं। बता दें कि बस्तर की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिसके चलते पहले की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। बता दें कि बस्तर लोकसभा में बीजेपी के महेश कश्यप और कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच सीधी लड़ाई है।

बस्तर लोकसभा में 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ। देखिए विधानसभा वार

बस्तर – 70.56 प्रतिशत
बीजापुर – 35.06 प्रतिशत
चित्रकोट – 62.08 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 56.34 प्रतिशत
जगदलपुर – 61.56 प्रतिशत
कोंडागांव – 70.93 प्रतिशत
कोंटा – 46.70 प्रतिशत
नारायणपुर – 59.80 प्रतिशत

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button