CG IAS Promotion: 11 अधिकारी बने IAS, जारी हुआ आदेश, देखें नाम

CG IAS Promotion: राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को आईएएस प्रमोट किया गया है। डीओपीटी ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। डीओपीटी ने साल 2021, 2022 और 2023 की रिक्तियों के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का प्रमोशन किया है। बता दें कि 3 दिसंबर को अफसरों को आईएएस अवार्ड देने डीपीसी हुई थी। आईएएस पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में हीना अनिमेश नेताम, अश्विनी देवांगन, डॉ. रेणुुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय कुमार अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश कुमार, प्रकाश कुमार सार्वा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, तनुजा सलाम व डॉ. संतोष कुमार देवांगन शामिल हैं।

CG IAS Promotion: प्रमोट हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी

इस प्रमोशन के साथ ही इन 11 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में वृद्धि हुई है। अब ये अधिकारी आईएएस के रूप में राज्य और केंद्र सरकार के प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रशासन के लिए गौरव का क्षण

यह प्रमोशन छत्तीसगढ़ प्रशासन के लिए गौरव का क्षण है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का आईएएस में प्रमोशन न केवल उनके कड़े परिश्रम को दर्शाता है, बल्कि राज्य के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने में भी मददगार साबित होगा।

DOPT द्वारा जारी इस आदेश से छत्तीसगढ़ के 11 अधिकारियों के करियर में नया मोड़ आया है। यह प्रमोशन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। अब ये अधिकारी आईएएस के रूप में और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button