Advertisement Here

CG Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस के पांच लोकसभा प्रत्याशियों के नाम फाइनल! 2 दिन बाद हो सकते हैं ऐलान

CG Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने 11 लोकसभा में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। 5 सीटों पर एक से अधिक नामों का पैनल होने की वजह से मामला फंस गया है। इसके लिए एक सब कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही अब प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। इससे टिकट की दावेदारों की धड़कने बढ़ कई है। कई दावेदार लगातार दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। इधर, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अब 15 मार्च के बाद ही प्रदेश के बाकी प्रत्याशियों के नाम तय होंगे।

दरअसल, केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रदेश से 1-1 नाम का पैनल मांगा था। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक हुई थी। इसमें एक नाम पर सहमति नहीं बनी तो नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया था। जहां एक नाम पर सहमति बनी, उन लोकसभा सीटों में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया। वहीं पैनल में एक से अधिक नाम आने की वजह से 5 सीटों पर घोषणा नहीं हो सकी। अब केंद्रीय चुनाव समिति छत्तीसगढ़ राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों की सीटों पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी के तहत मंगलवार को दूसरी सूची जारी हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ का नाम शामिल नहीं है।

दिग्गज नेताओं के नाम पर मुहर लगना तय
बताया जाता है कि शेष पांच सीटों पर दिग्गज नेताओं के नाम मुहर लगेगी। सबसे ज्यादा मंथन बस्तर, बिलासपुर और कांकेर को लेकर हो रहा है। चूंकि दीपक बैज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी है, इसलिए बस्तर से दीपक बैज का चुनाव लड़ाए या नहीं इस पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा बिलासपुर से टीएस सिंहदेव को दावेदार बनाने की बात सामने आईं थीं, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इसके बाद यहां से किसी ओबीसी वर्ग के नेता को टिकट देने की बात सामने आईं। वहीं कांकेर में भी कई नाम आने की वजह से उलझन की स्थिति है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button