CG Market: 7 फेरों के साथ मार्केट में आएगा बूम, प्रदेशभर में होंगे 5 लाख से ज्यादा विवाह!
देवप्रबोधिनी एकादशी के साथ ही बाजार में एक बार फिर ग्राहकों से गुलजार होने लगा है। सराफा से लेकर कपड़ा, ऑटोमोबाइल, यात्री बस, वैवाहिक भवन, कैटरिंग, फोटो-वीडियोग्राफर, ब्यूटी पार्लर, इवेंट मैनेजमैंट और बैंड-बाजा वालों की पूछपरख बढ़ गई है। देव प्रबोधनी एकादशी यानी देवउठनी ग्यारस से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी। 12 नवंबर से लेकर जून 2025 तक 8 महीने तक लगातार वेडिंग सीजन में इस बार 40 से ज्यादा विवाह मुहूर्त हैं। इसके चलते प्रदेशभर में करीब 5 लाख विवाह होंगे। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर जिले में करीब 10 हजार विवाह होने की उम्मीद पंडितों ने जताई है।
कोरोनाकाल के बाद पहली बार इतनी बढ़ी संख्या में होने वाले विवाह समारोह की तैयारियों के चलते कारोबारी सेक्टर में जमकर ग्रोथ होगा। इसके चलते हर घरेलू सामानों से लेकर वैवाहिक समारोह से जुडे़ हर सेक्टर में 10 से 35 फीसदी का ग्रोथ होने की उम्मीद है।
बता दें कि 12 नवंबर मंगलवार को तुलसी-शालिग्राम विवाह के साथ ही शादी और अन्य मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होगा। आगामी 8 माह में औसतन हर पांच दिन बाद एक शादी का शुभ मुहूर्त हैं। इसके अलावा अबूझ मुहूर्त व पाती के लग्न अलग हैं।
25 फीसदी तक बढ़ी कीमते
वैवाहिक सीजन के दौरान खाद्य सामग्री, होटल, वैवाहिक भवन से लेकर बैंड-बाजार और अन्य सामानों की कीमतों में 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। विवाह के लिए जमकर खरीदी हो रही है। कारोबारियों का कहना है कि ग्रेंस और तेल की कीमते कुछ बढ़ी है। इसके बाद भी लगातार अच्छा उठाव हो रहा है।
सराफा में बढ़ी चमक
रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने कहा कि वैवाहिक सीजन के शुरू होते ही सराफा बाजार की चमक बढ़ गई है। सोने और चांदी की कीमत कम होते ही लगातार खरीदारी के साथ ही अग्रिम बुकिंग कराई जा रही है। वैवाहिक सीजन में इस बार 3000 करोड़ का कारोबार प्रदेश में होने की उम्मीद है।