Election result: रायपुर में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत, 15 साल बाद हुई वापसी, 60 पार्षद प्रत्याशी भी जीते, देखें परिणाम

शहरी सरकार के लिए हुए चुनाव के परिणाम अब सामने आ गए हैं। बीजेपी 15 साल के लंबे वनवास के बाद सत्ता में वापसी की है। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने रिकॉर्ड जीत अपने नाम की है। उन्होंने कांग्रेस की दीप्ती दुबे को 153290 वोटों के अंतर से हराया है। ऐतिहासिक जीत से बीजेपी में जबरदस्त खुशी है।
जीत के बाद मीनल चौबे ने कही ये बात
भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा, ये जीत भ्रष्टाचार के जनता के गुस्से की है। पिछले 15 सालों में कांग्रेस ने जनता को सिवाय धोखे के कुछ नहीं दिया। अब रायपुर का चौतरफा विकास होगा। उन्होंने कहा, दीप्ति चुनाव नहीं हारी हैं, कांग्रेस की हार हुई है।
60 पार्षद प्रत्याशी जीत के करीब
शहर के 70 वार्डों में भी बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी की एकतरफा जीत हुई हैं। इनमें बीजेपी के 60 पार्षद प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। वहीं कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का स्वाद चखा हैं। बता दें कि पूर्व मेयर एजाज ढेबर की पत्नी को जीत मिली है, जबकि एजाज को हार का सामना करना पड़ा है।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा- प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार