CG Open School Exam: 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 26 मार्च से, 82 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन ने 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मार्च-अप्रैल में होने वाली मुख्य/अवसर परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होंगी। यह परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। 12वीं की परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी और 21 अप्रैल तक चलेगी।

वहीं, 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी और 17 अप्रैल को अंतिम पेपर होगा। छात्र-छात्राओं के ओपन स्कूल की समयसारिणी वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी परीक्षा के टाइम टेबल के संबंध में अपने समीप स्थित अध्ययनशाला में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में करीब 82000 विद्यार्थी शामिल होंगे।

12वीं में करीब 44 हजार विद्यार्थी बैठेंगे : ओपन स्कूल की पहली मुख्य परीक्षा में करीब 82000 विद्यार्थी बैठेंगे। इसमें 10वीं की परीक्षा में करीब 38000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 44000 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। उल्लेखनीय है कि पहली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 20 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन मंगाए गए थे।

12वीं की मुख्य परीक्षा

तिथि विषय

26 मार्च हिन्दी

28 मार्च जीव विज्ञान

29 मार्च राजनीति

2 अप्रैल भौतिक विज्ञान

4 अप्रैल गृह विज्ञान

7 अप्रैल रसायन विज्ञान

9 अप्रैल अंग्रेजी

11 अप्रैल लेखांकन

12 अप्रैल गणित

16 अप्रैल इतिहास

17 अप्रैल वाणिज्य

19 अप्रैल भूगोल

21 अप्रैल अर्थशास्त्र

10वी की परीक्षा

तिथि विषय

27 मार्च हिन्दी

29 मार्च उर्दू

1 अप्रैल विज्ञान

3 अप्रैल अंग्रेजी

5 अप्रैल गृहविज्ञान

8 अप्रैल सामाजिक विज्ञान

11 अप्रैल गणित

12 अप्रैल व्यवसाय अध्ययन

15 अप्रैल अर्थशास्त्र

16 अप्रैल मराठी

17 अप्रैल संस्कृत

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button