Advertisement Here

CG Rajyotsava 2024: 1 नवंबर को नहीं.. इस तारीख को मनाया जाएगा राज्योत्सव, सीएम साय का बड़ा फैसला

CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव की तिथि को लेकर संशय समाप्त हो गया है। प्रदेश में राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर के बीच होगा। राज्य स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 4 नवम्बर को नवा रायपुर में होगा। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में 5 नवम्बर को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन होगा। यह निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।

बैठक में हुए फैसले के बाद सांस्कृतिक विभाग ने अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। राज्य स्तरीय राज्योत्सव का आगाज 4 नवम्बर को होगा। 6 नवम्बर को राज्य अलंकरण समारोह के साथ इसका समापन होगा। राज्योत्सव के दौरान स्थल पर विभिन्न विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को हुआ था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है।

खर्च में मितव्ययिता बरतने के निर्देश

राज्य शासन ने जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में मितव्ययिता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्योत्सव में राज्य और जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button