Advertisement Here

CG Shikshak Bharti 2024: 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, जल्द होगा टीईटी परीक्षा, मंत्री ने दिए निर्देश

CG Shikshak Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने सदन घोषणा अनुरूप 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सदन में ऐलान के बाद अब शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित कराने के निर्देश दिए है। इसके बाद अब SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है।

युवा के साथ अन्याय नहीं होगा

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सदन में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, वहीं अब जल्द ही परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा।

तीन साल बाद होगा टीईटी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते 3 सालों से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है। जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अटक गई है। वहीं मंत्री के सदन में ऐलान के बाद शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं में नई उर्जा आई है। वहीं अब टीईटी आयोजित करने के निर्देश देने के बाद युवाओं में खुशी की लहर है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button