Advertisement Here

CG Sport Award: खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, होगा राज्य खेल अलंकरण समारोह, खेल मंत्री ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में चार साल बाद फिर खेल अलंकरण समारोह की शुरुआत होगी। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने इसकी घोषणा की। यह समारोह इसी माह या फिर अगले माह फरवरी में हो सकता है। बता दें कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए खेल अलंकरण दिया जाता था।

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2019 से इस पर एक तरह से रोक लग गई थी। स्वच्छता अभियान में शामिल होने राममंदिर पहुंचे खेलमंत्री वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भूपेश बघेल ने जिस खेल अलंकरण समारोह को रोककर रखा था, उसे जनवरी में कराने का प्रयास कर रहे हैं। अगर जनवरी में नहीं हो पाता तो फरवरी में निश्चित करेंगे।

अलंकरण पुरस्कार से खुलेंगे नौकरियों के रास्ते

इससे हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अलंकरण पुरस्कार मिलने के साथ ही विभाग में नौकरियां का भी रास्ता खुलेगा। हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने खिलाड़ियों को जो अंक दिए थे, उनके अनुसार उनको विभाग में नौकरियां भी मिली थीं। आगे भी खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल रहेगा। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंत्री ने कहा, पूर्वजों का सपना भी पूरा होने वाला है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button