Advertisement Here

CG Tourism: बस्तर पहुंचने वाले सै​लानियों के लिए अच्छी खबर, अब लें सकेंगे बैंबू रायडिंग का मजा

बस्तर के पर्यटन में अब एक और नाम नागलसर जुड़ गया है। यहां अब पर्यटक धुड़मारास की तरह बैंबू रायडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। शनिवार को इसकी शुरूआज कांगेर वैली के जुड़े ईको विकास समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व जनवरी 2023 में कांगेर घाटी के धुड़मारास में पहली बार बैंबू रायडिंग की शुरुआत की गई थी।

मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज का अवार्ड

धुड़मारास को इसी साल राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टूरिज्म विलेज का अवार्ड मिला है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश झील के बाद अब प्रबंधन लोटिंग राट राइड यानी बांस की लेट नाव की शुरुआत नागलसर में कर रहा है। इससे भी गांव में रोजगार के अवसर बनेंगे और इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

कैसे पहुंचे नागलसर

जगदलपुर से 30 किमी दूर नागलसर पहुंचने के लिए नानगूर होते हुए गुड़िया चौक होकर नागलसर पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा आड़वाल से कुरंदी होते हुए तिरिया मार्ग से नागलसर पहुंचा जा सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button